रीट परीक्षा कराने के लिए तैयार हैं जयपुर, बनाए गए 5 बस स्टैण्ड, 26 को नेटबंदी पर आज होगा फैसला

By: Ankur Tue, 21 Sept 2021 11:33:04

रीट परीक्षा कराने के लिए तैयार हैं जयपुर, बनाए गए 5 बस स्टैण्ड, 26 को नेटबंदी पर आज होगा फैसला

26 सितम्बर को राजस्थान में लाखों अभ्यर्थी REET 2021 परीक्षा में शामिल होंगे और इसके लिए राजधानी जयपुर में भी पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं। जयपुर जिले में 592 केन्द्रों पर 2.50 लाख परीक्षार्थी रीट देने आएंगे। जयपुर शहर में 458 केन्द्र बनाए गए हैं। जबकि जयपुर ग्रामीण में 134 परीक्षा केन्द्र होंगे। जेडीसी व नोडल अधिकारी गौरव गोयल और कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। जेडीसी ने संबंधित अधिकारियों से प्रश्न पत्रों की सुरक्षा, यातायात व कानून व्यवस्था, परीक्षार्थियों के लिए शेल्टर, पेयजल व साफ-सफाई व्यवस्था करने को कहा है। केन्द्रों पर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस जाब्ते की भी व्यवस्था होगी।

नेहरा ने बताया कि कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम बनेगा। यह 25 से 27 सितम्बर की रात तक काम करेगा। इसके अलावा 26 सितम्बर को सभी सीएचसी/पीएचसी खुले रहेंगे। कोई भी अधिकारी/कर्मचारी कलेक्टर की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा। 26 को नेटबंदी पर फैसला आज सीएस करेंगे।

परीक्षार्थियों के लिए शहर को 20 क्लस्टर में विभाजित कर 5 रीट बस स्टैण्ड अजमेर रोड, टोंक रोड, सीकर रोड, दिल्ली रोड और आगरा रोड पर बनाए जाएंगे। रीट को देखते हुए जेसीटीएसएल प्रशासन ने 28 सितंबर तक कंडक्टर और ड्राइवरों की छुट्टी रद्द कर दी है। उधर, यूनियन का आरोप है कि छुट्टी रद्द कर दी गई, लेकिन ऑफिस में 70 ड्राइवर-कंडक्टर लगे हुए हैं। इन्हें भी रीट में व्यवस्था के तहत लगाना चाहिए।

ये भी पढ़े :

# IPL-14 : कोहली ने की वरुण की तारीफ, बताए हार के कारण, शुभमन ने अपनी पारी के लिए कहा...

# खत्म होने जा रहा राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों का 8 साल लंबा इंतजार, SMS स्टेडियम में होगा T20 मुकाबला, न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया

# Sanjay Dutt की पत्नी मान्यता दत्त ने पहनी जालीदार वनपीस ड्रेस, येलो ड्रेस में अनन्या पांडे की ये तस्वीरें हो रही वायरल

# रीट परीक्षा में भी सेंध लगा सकता हैं नकल गिरोह, सामने आए 2 से ज्यादा आवेदन करने वाले 44 हजार अभ्यर्थी, एक ने तो किए 22 आवेदन

# महंत नरेंद्र गिरि को आज दी जाएगी समाधि, अंतिम दर्शन के लिए बाघंबरी गद्दी मठ में रखा जाएगा शव; अंतिम यात्रा में शामिल हो सकते हैं CM योगी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com